एक थाने के 3 हेड कांस्टेबल को दरोगा बनने पर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी में खुशी

एक थाने के 3 हेड कांस्टेबल को दरोगा बनने पर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी में खुशी

जौनपुर। (जलालपुर) विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना में हेड कास्टेबल के पद पर तैनात महेन्द्र कुमार, ज्ञानचन्द्र सरोज व शेष कुमार राय को प्रशिक्षण के बाद पदोन्नति मिली है।

फाइल फोटो 

प्रोन्नति पाकर दरोगा बनने की जानकारी जैसे ही थाने पर हुई तो एक साथ अपने ही थाने के 3 हेड कांस्टेबल को दरोगा बनने पर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी खुशी से झूम उठे।

फाइल फोटो 

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अकलेश सिंह व उपनिरीक्षक ग्रिजेश श्रीवास्तव ने पदोन्नति कर्मचारियों बैज और स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने बधाई संदेश में थानाध्यक्ष ने कहा कि लोगों की सुरक्षा और सेवा के प्रतिफल के रूप में प्राप्त पदोन्नति से थाना क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि पर थाना परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। उपनिरीक्षक बनाये जाने के उपरांत स्थानीय प्रबुद्धजन एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर महिला उपनिरीक्षक सुकमीन देवी, हेड कांस्टेबल रामबृक्ष यादव, कम्प्यूटर आपरेटर दीपक जायसवाल, योगेश जायसवाल, वाहन चालक रामलखन समेत थाना परिवार के सभी लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए तीनों पुलिस जवानों को बधाई दिया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने