डी-49 गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद

डी-49 गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद

जौनपुर । अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के मार्गदर्शन में थाना हाजा पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-186/22 धारा-411, 465 IPC में वांछित अभियुक्त सूरज गौतम पुत्र अमरनाथ गौतम निवासी नन्दलाल का पूरा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को रोडवेज बस स्टैण्ड कस्बा मछलीशहर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक अभियुक्त विकास कुमार मौर्या पुत्र गिरजाशंकर मौर्या निवासी कौरहा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी की गयी । मौके से अभियुक्त सूरज गौतम फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मो0सा0 UP72AL 8328 बरामद हुआ तथा पावर हाउस मछलीशहर के पास सरोज साहू के खण्डहर मकान से चोरी की दो मो0सा0 क्रमशः UP62AV 9323 तथा मो0सा0 नं0 UP62M 3529 की बरामदगी अभियुक्त विकास मौर्या की निशानदेही पर की गयी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 186/22 धारा 411/465 IPC पंजीकृत हुआ । आज वांछित अभियुक्त सूरज गौतम उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 25/18 धारा 323, 504, 506 IPC थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0 48/18 धारा 3/25 Arms Act थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0 173/18 धारा 379, 411 IPC थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
4.मु0अ0सं0 206/18 धारा 457, 380, 411 IPC थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
5.मु0अ0सं0 341/18 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
6.मु0अ0सं0 397/19 धारा 8/20 NDPS Act थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
गिरफ्तारी टीम-
1.उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह, थाना मछलीशहर ।
2.कां0 योगेन्द्र कुमार थाना मछलीशहर ।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने