जौनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में जनपद में घटित अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है,जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके, बृहस्पतिवार को पुनः गोवध व पशुक्रूरता के सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना खेतासराय, बक्सा, केराकत, महराजगंज, शाहगंज, सरपतहां, सरायख्वाजा, चंदवक व जलालपुर के 64 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
इनकी खोली गई हिस्ट्रीशीट
मोहम्मद आजम ,दिलशेर,दानिश कुरेशी, रिजवान,मकसूद ,महफूज, अफसर बद्दार ,असलम,सोहराब,दानियाल ,मोहम्मद नदीम,हलीम,मोहम्मद आजम,हलीम,आजाद, मुनव्वर,वजीर, दिलशाद ,कलीम ,हलीम ,नदीम, ताजिम ,अली राजा,कयामुद्दीन ,रईस कंगाली,सगीर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अतिरिक्त फिरोज ,गुड्डू,चुन्नू अहमद , नसरुद्दीन, मुस्तकीम,अबरार ,अब्दुल सलाम ,.पप्पू उर्फ अनवर,सोनू ,सलीम , सरवर ,समसी,जमाल ,रहीम,बाबर ,.फैजू आलम,जिसान,कलीम, पिंटू मंसूरी,नमनम ,जुबेर पुत्र स्वर्गीय मुनीजर, गुलशेर ,सुखई ,फैजान ,मोहम्मद हसन ,पंकज यादव ,मिथिलेश गुप्ता,कृष्णा लोना,एहतेशाम,अबूसाद ,मिंकु रईस,बल्लू ,ओमप्रकाश ,सूरज सिंह,रामसुंदर राजभर,अमरनाथ उर्फ क्षमानाथ,डब्लू नट ,भोनू नट की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है। साभार हि.स।
![]() |
एसएसपी जौनपुर, अजय साहनी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें