आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने गो तस्कर अल्तमस पुत्र नसरूद्दीन को गिरफ्तार किया है। बनकट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अल्तमश बनकट में जमीन लेकर मकान बनाकर रहता है। इसके साथ ही आरोपी सड़क पर खुले में घूमने वाली गायों को चोरी-छिपे काटकर बेंच देता है। यह जानकारी मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश करने लगी। जिले में बड़ी संख्या में गौकशी की घटनाएं होती थी। ऐसे में इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं, जिससे जिले में गौकशी की घटनाओं को रोका जा सके और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी को भेजा जा रहा जेल
इस सूचना पर बनकट चौकी के प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर अल्तमश पुत्र नसरूद्दीन को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी का साथी इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र आफताब नूरसबा पुत्र इरफान शहदाब पुत्र इसरार मौके से फरार हो गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौके से पुलिस ने 117 किलोग्राम गौमांश बरामद करने के साथ उतारी गई खाल, चापढ़, तराजू भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से आरोपी को जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया गो तस्कर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें