निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन का लगाया आरोप

निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन का लगाया आरोप

जौनपुर । सिटी कोतवाली स्थित निजी अस्पताल में 4 सितंबर को महिला की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

प्राइवेट हॉस्पिटल आशादीप के वरिष्ठ डॉक्टर बीएस उपाध्याय पर परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने महिला को 10 हजार रुपये का इंजेक्शन लगा दिया और उसके बाद महिला की जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी कोतवाली से पुलिस फोर्स पहुंची. यह घटना नगर क्षेत्र के सिटी कोतवाली के अहियापुर की है.

बता दें कि जिले के बदलापुर के बेलावा की निवासी मीनाक्षी को सांप के काटने पर परिजनों ने पहले तो झाड़-फूक की और उसके बाद अस्पताल ले गए. जहां कुछ ही समय में महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया. मौके पर भारी पुलिस को फोर्स तैनात कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि आशादीप हॉस्पिटल में महिला को इलाज के लिए ले गए थे, लेकिन वहां अस्पताल के स्टॉप ने उनसे 10 हजार रुपये जमा कराए और महिला को एक इंजेक्शन लगाया और इससे महिला की मौत हो गई.

इस मामले में परिजनों ने बताया कि मीनाक्षी को सांप ने डस लिया था. इसके बाद आनन-फानन परिजन उसे लेकर आशादीप अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों से इंजेक्शन के नाम पर 10 हजार रुपये जमा कराए गए. इसके कुछ समय बाद ही मीनाक्षी की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने