जौनपुर । जनपद की एक पुत्रवधू देश की सेना में कैप्टन से मेजर के पद पर प्रोन्नत हुयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ जंगबहादुर सिंह की पुत्रवधू डा स्नेहा सिंह सेना में कैप्टन के पद से प्रोन्नत होकर अब मेजर बन गयी है।
डा सिंह ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में सेना के अधिकारियों ने डा स्नेहा की वर्दी पर थ्री स्टार उतारकर अशोक चक्र लगाया।
उन्होंने बताया कि पुत्रवधू की उपलब्धि से उन परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह जानकारी मिलने पर परिवार, शुभचिंतको और इष्ट मित्रों ने डा सिंह के परिवार को बधाई दी।
आजमगढ़ जिले के दशमणा गांव के मूल निवासी डा सिंह का पुत्र कैप्टन डा सौरभ सिंह सेना में डाक्टर है। उसकी पत्नी डा स्नेहा सिंह भी सेना में कैप्टन पद पर तैनात है। डा स्नेहा सिंह मौजूदा समय में दिल्ली में तैनात हैं। साभार एनएस।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें