पटना । राजधानी पटना में बुधवार सुबह मां-बेटी को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली वारदात से लोग हैरान हैं। सोनम और उसकी मां धू-धू कर जलती रही। बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन आग की लपटें दोनों को पूरी तरह घेर चुकी थीं।
कुछ माह पहले ही हुआ था इंगेजमेंट
कुछ माह पहले ही सोनम इंगेजमेंट हुआ था। दिसंबर में शादी होने वाली थी। सोनम बीए पार्ट टू की छात्रा थी। ख्वाब था शिक्षिका बनने का। होने वाली सास ने भी उससे वादा किया था कि शादी के बाद भी उसकी पढ़ाई जारी रहेगी। बीएड का कोर्स पूरा कराया जाएगा। इतना कहते ही छोटी बहन पूनम खामोश हो जाती है। रोते-रोते उसकी आंखें सूज गई हैं। आंखों के सामने मां और बहन को जिंदा जलते देखने का दृश्य उसकी आंखों में तैर रहा है। रुंधे गले से कहती है कि मां और बहन को बचाने का प्रयास किया। वह चीखती और चिल्लाते रही, उसके सामने ही बहन ने दम तोड़ दिया।
बहन और भाई की कमाई से चलता था घर का खर्च
पोस्टमार्टम हाउस में पूनम के साथ उसके रिश्तेदार और करीबी थे। एक कोने में छोटा भाई रौशन खड़ा था। बताया कि वह प्रतिदिन रात करीब ढाई बजे ही काम पर चला जाता था। पूनम ने बताया कि वह बीए पार्ट वन की छात्रा है। रौशन बीकाॅम कर रहा है। पढ़ाई के साथ ही काम भी करता है। पूनम भी एक शापिंग माल में डाटा आपरेटर का काम करती है। बताया कि पिता एक जज के निजी चालक भी है। जो सप्ताह में एक-दो बार उन्हें छोड़ने या लाने जाते थे। घर का खर्च बहन और भाई की कमाई से चल रहा था।
पहले भी कर चुका था हत्या का प्रयास
पूनम ने बताया कि पिता शुरू से ही मां के साथ मारपीट करते थे। हम लोगों से भी झगड़ा करते थे। एक बार तो वह खाना में जहर भी मिला दिए थे। इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने उन्हें पकड़कर छोड़ दिया। इसके बाद इज्जत-प्रतिष्ठा को लेकर मां हर बार विवाद को टालने का प्रयास करती थी। किसे क्या पता था कि वह सोते समय जिंदा जला देंगे। इतना कहकर वह फिर रोने लगती है।
पूरे कमरे में आग, मुहल्ले में अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुबह चार बजे अचानक चीख-पुकार सुनकर लोग घर से बाहर आए। देखा कि कमरे से आग की लपटें उठ रही हैंं। पूनम आग बुझाने का प्रसास कर रही है। किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मां-बेटी को कमरे से बाहर निकाला गया। इस बीच पूनम की बहन की मौत हो चुकी थी, लेकिन मां की सांसे चल रही थी। साभार जेएनएन।
![]() |
सोनम, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें