अनमय के ईलाज हेतु वानर सेना ने मार्केट में चलाया अभियान, लोगों से सहयोग करने के लिए किया अपील

अनमय के ईलाज हेतु वानर सेना ने मार्केट में चलाया अभियान, लोगों से सहयोग करने के लिए किया अपील

संदीप गुप्ता, तेजीबाजार

जौनपुर । तेजीबाज़ार क्षेत्र में अनमय बचाओ अभियान के अंतर्गत देवदूत वानर सेना की टीम ने आजाद सिंह व अंकित सिंह भवानीगढ़ के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में युवाओं ने अनमय बचाओ अभियान लिखा हुआ बैनर तथा एक डोनेशन बॉक्स लेकर क्षेत्र के विभिन्न मार्केटों कंधीकला, दिलशादपुर, पड़री, गांधीनगर, चेती रामनगर सहित दर्जनों से अधिक बाज़ारों में अभियान चलाया और लोगों से मदद करने की अपील किया, इस संबंध में अंकित सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने इस अबोध बच्चें के इलाज हेतु मदद के तौर पर लाखों

रुपये अर्जित किया,आगे भी प्रयास जारी है। इस अभियान में सूर्यजीत, सत्यम सिंह, सार्दुल सिंह सम्राट, मानवेन्द्र सिंह, भगत सिंह व मुशेटी सहित लोग शामिल रहे। आपसभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि सुल्तानपुर जनपद निवासी लगभग सात माह के मासूम अनमय को स्पाइनल मस्कुलर अट्रोपी नामक गम्भीर बीमारी है, जिससे वह जूझ रहा है जिसके इलाज के लिए लगभग सोलह करोड़ रुपये की आवश्यकता है। विभिन्न समाजसेवियों ने अनमय मदद की एक मुहिम चला रखी है।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने