जयपुर । राजस्थान में रिश्तों का तार तार कर देने का मामला सामने आया है। दुल्हन बनकर आई एक महिला भतीजे के प्यार में पड़ गई और शादी के महज तीन माह बाद ही सुहाग उजड़ गया।
हर किसी को चौंकाने देने वाला यह मामला जयपुर जिले के सरूण्ड पुलिस थाना इलाके के गांव भैंसलाना का है। पुलिस ने इंद्रराज सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में चाची भतीजे की लव स्टोरी व अवैध संबंधों का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार गांव भैंसलाना के इंद्रराज सिंह की 24 सितम्बर को हत्या कर दी गई थी। उसका शव गांव के पास स्थित खान में पड़ा मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि इंद्रराज सिंह की शादी तीन माह पूर्व हुई थी।
उसकी नई नवेली दुल्हन का इंद्रराज के भतीजे नरेंद्र सिंह से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे। पुलिस जांच में यह भी पता चाला कि नरेंद्र और इंद्रराज सिंह के बीच आए दिन विवाद होता था। इस पर पुलिस ने नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, मगर सख्त बरतने पर सच उगल दिया।
उसने पूछताछ में बताया कि चाची से संबंधों की चाचा इंद्रराज सिंह को भनक लग गई थी। इंद्रराज सिंह इसका विरोध करता था। इसको लेकर इंद्राज सिंह और नरेंद्र सिंह में लड़ाई-झगड़े भी शुरू हो गए थे। ऐसे में भतीजे नरेंद्र सिंह ने अपने चाचा इंद्रराज सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
प्लान के तहत वह 23 सितंबर की रात को इंद्रराज सिंह को नींद से जगाकर कहा कि उसकी पत्नी किसी के साथ काला पापड़ा लीज की तरफ गई है। इस पर इंद्रराज सिंह भतीजे नरेंद्र को साथ लेकर काला पापड़ा लीज पर चला गया। वहां नरेंद्र सिंह ने मौका पाकर फावड़े इंद्रराज सिंह की हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव को खान में डाल दिया ताकि किसी को पता न चले। साभार ओआई।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें