चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीट कर की हत्या

चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीट कर की हत्या

कटिहार। जिले में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि युवक चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। जिसकी खबर लड़की के परिवार वालों को लग गई। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई का वीडियो सामने आया है। हालांकि बाद में सोशल मीडिया से वीडियो भी डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक ये काफी शेयर हो चुका था।

वीडियो में दिख रहा है, कुछ लोग एक 18 साल के युवक को पकड़ कर लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। वो चीख-चिल्ला रहा है, लेकिन किसी को उस पर रहम नहीं आई। पीट-पीट कर युवक को अधमरा कर दिया गया। गंभीर हालत में युवक के परिजन इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामला बुधवार देर शाम महेशपुर चकला कुआं गांव का है।

मृतक की पहचान फलका थाना के महेशपुर चकला कुआं गांव निवासी नदीम (18) उर्फ आजाद के रूप में हुई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पड़ोस की रहने वाली युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। बुधवार की शाम युवक चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया।

मौत के बाद मामले को रफा-दफा करने की पूरी कोशिश की गई। इस मामले में परिजन किसी तरह की बात नहीं कर रहे। मामले को लेकर पूरा गांव में चुप्पी है। कोई कुछ बोलने से कतरा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की और लड़के के परिजन आपस में रिश्तेदार हैं। इसलिए मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं।

मृतक के परिजनों ने जो आवेदन दिया है उसमें कहा कि युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई है। लेकिन गुरुवार को सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो किसी ने शेयर कर दिया। जिसके बाद युवक की मौत का खुलासा हुआ। साभार जेटीवी।

नदीम 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने