जौनपुर । शाहगंज थाना क्षेत्र में पंजीकरण के दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर एक अस्पताल संचालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। नई आबादी मोहल्ला स्थिति आदर्श हॉस्पिटल व वहां कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गा है।
एक निजी मकान में लंबे समय से अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। मंगलवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. रफीक फारुकी के नेतृत्व में डॉ. जमालुद्दीन, डॉ. राकेश कुमार व फार्मासिस्ट गिरीश यादव जांच के लिए पहुंचे थे।
अस्पताल में कई कमियां मिलने पर 60 घंटे के अंदर जरूरी कागजात प्रस्तुत करने को कहा था। कागजात तय समय पर न मिलने की वजह से सिएचसी प्रभारी की तरफ से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। सीएचसी प्रभारी रफीक फारूकी ने बताया कि हॉस्पिटल का पंजीकरण नहीें था। प्रभारी निरिक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया की एक अस्पताल पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें