प्रतापगढ़ से अगवा बालिका देर शाम जौनपुर में मिली,पुलिस चेकिंग देख भागे अपहरणकर्ता

प्रतापगढ़ से अगवा बालिका देर शाम जौनपुर में मिली,पुलिस चेकिंग देख भागे अपहरणकर्ता

जौनपुर । कोहंडौर थाना क्षेत्र प्रतापगढ़ के धर्मापुर से गुरुवार दोपहर अगवा बालिका देर शाम जौनपुर के पुलिस लाइन थाना क्षेत्र में मिल गई। अपहरण करने वाले पुलिस चेकिंग देख उसे छोड़कर भाग निकले।

एक ठेला दुकानदार की सूचना पर परिजन और पुलिस जौनपुर जाकर बालिका को ले आए।

11 वर्षीय बालिका गुरुवार दोपहर शौच के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शाम को परिजनों के पास जौनपुर से एक ठेला दुकानदार ने फोन किया कि बालिका उसके पास पहुंची है। परिजन कोहंडौर पुलिस के साथ रात में ही जौनपुर पहुंचे और बालिका को घर ले आए। बालिका ने परिजनों को बताया कि वह शौच जा रही थी तभी कार से आए महिला व पुरुष ने उससे प्रधान के घर का रास्ता पूछा। वह बताने लगी तो बोले कार में बैठकर घर दिखा दो। कार में बैठने के बाद उसे कुछ याद नहीं है। देर शाम उसे एक जगह उतार दिया तो उसने ठेला दुकानदार से घर वालों को फोन करने के लिए कहा। एसओ कोहंडौर इंद्रदेव ने बताया कि बालिका जौनपुर में मिल गई है। परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे। ऐसे में तहरीर नहीं दिए। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने