जौनपुर । खुटहन क्षेत्र के लखनीपुर गांव के सैलून संचालक आनंद शर्मा की हत्या के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को घनश्यामपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। आनंद का शव महावीर धाम बिजेथुआ के तालाब में पाया गया था।
आनंद शर्मा आठ अगस्त को अपने छह साथियों के साथ महावीर धाम में देर शाम दर्शन करने गया था। आधी रात को तालाब में उसका शव बरामद किया गया था। उसके पिता की तहरीर पर साथ गए सभी छह साथियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर किशोर कुमार चौबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर शाम आरोपी सभाजीत विश्वकर्मा को घनश्यामपुर बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वह बदलापुर थाना क्षेत्र के दुगौली खुर्द गांव का निवासी है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें