मड़ियाहूं ब्लॉक में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सरगर्मी तेज

मड़ियाहूं ब्लॉक में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सरगर्मी तेज

जौनपुर । जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लॉक में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की आहट से सरगर्मी तेज हो गई है।

विकासखंड के मुख्यालय पर 106 में से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख के पक्ष में परेड कर उन पर भरोसा जताया है। बीएडसी में ब्लॉक प्रमुख पर भरोसा भी जताया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा पूरे इमानदारी से विकास कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने अपना समर्थन ब्लाक प्रमुख के साथ रहने की बात कही। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ज्योति यादव ने ब्लाक प्रमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उनका दावा था कि 62 बीडीसी का समर्थन उन्हें प्राप्त है। उन्होंने वर्तमान ब्लाक प्रमुख रेखा यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि 62 बीडीसी उनके साथ हैं और मड़ियाहूं में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

हालांकि सोमवार को उनकी मुलाकात जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से नहीं हो पाई थी। अविश्वास प्रस्ताव की आहट से विकासखंड मुख्यालय पर 106 में से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख रेखा यादव के पक्ष में परेड की। कुछ दिनों पूर्व जौनपुर के रामपुर ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था। रामपुर ब्लाक के बाद मड़ियाहूं ब्लॉक में भी अविश्वास प्रस्ताव की आहट सुनाई देने लगी। सोमवार को जिला मुख्यालय पर ज्योति यादव 62 बीडीसी के समर्थन का दावा पेश कर रही थीं। साभार टीएम।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने