अररिया । जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत मटियारी वार्ड 4 बरहुआ टोला में एक बहु को उनके सास-ससुर बेरहमी तरीके से पिटाई की है। मारपीट आंगन से बाहर निकलने वाले रास्ते की साफ-सफाई को लेकर हुई।
सास ससुर के पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है लेकिन वह शिकायत आने का इंतजार कर रही है।
रास्ते को लेकर हुआ था विवाद
वीडियो वायरल होने के बाद जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि सादिर का पुत्र अशफाक दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है। अशफाक दो भाई से है। घर के आंगन से बाहर निकलने का एक ही रास्ता है।
उसी रास्ते की सफाई को लेकर बुधवार को यह विवाद हुआ जो मारपीट तक आ पहुंचा। जिसमें सास और ससुर ने मिलकर अपने पुत्र वधू को जमकर पीटा। इस मामले में स्थानीय मुखिया के माध्यम से पंचायती भी हुई। इस मामले को लेकर डीएसपी पुष्कर कुमार का कहना है कि छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देखें वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/ftppressclub/status/1568051521899888640?s=20&t=7vhEuf8lLSOjJGrAO4PqtA
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें