एएनएम के आवास पर प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया बवाल

एएनएम के आवास पर प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया बवाल

जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र बक्सा अंतर्गत नौपेड़वा बाजार में सेवानिवृत्त एएनएम के आवास पर प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसमें परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए काटा बवाल। मृतका संगीता की सास गीता देवी ने सेवानिवृत्त एएनएम के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि संगीता का जबरन प्रसव कराया गया।

ब्राह्मणपुर बरखंडी ग्राम निवासी संतोष निषाद की पत्नी संगीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नौपेड़वा गल्लामंडी में स्थित

सेवानिवृत्त एएनएम शांति सिंह के घर ले जाया गया। जहाँ शांति सिंह अपने घर पर ही प्रसव कराती हैं। वही संगीता की सास गीता देवी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि संगीता का जबरन प्रसव कराया गया। प्रसव से पूर्व दस हजार रुपये भी लिए गए है। पुत्र का जन्म हुआ। कुछ घंटे के बाद संगीत की हालत बिगड़ने लगी तो उसे वहां से दूसरे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक रास्ते में ही संगीता की मौत हो गई। घटना के बाद नाराज परिजन शव को लेकर थाने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पूरे प्रकरण में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शव को आज दिनांक 13/09/2022 को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उक्त मामले में कार्यवाही की जा रही हैं।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने