बस्ती । नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी युवती व कलवारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी युवक ने परिवार वालों के सामने दुर्गा मंदिर में सात फेरे लिए। दोनों के बीच करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध था।
युवती के घर में पकड़े जाने के बाद युवक को पुलिस थाने ले गई थी। जहां दोनों पक्षों की सहमति के बाद विवाह हुआ।
शनिवार रात नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी रामराज के घर में एक युवक घुस आया। इसकी भनक लगने पर रामराज ने डायल 112 पर इसकी सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और युवक को पकड़कर थाने पर ले गई। सुबह दोनों के परिवार के लोग भी थाने पर पहुंचे। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए सुशील कुमार ने बताया कि वह रामराज के घर के बगल में रहने वाली मौसी के यहां आता-जाता था। जहां रामराज के बेटी विनीता से नजदीकियां बढ़ गईं।
विनीता को भी थाने पर बुलवाया गया तो दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई। परिवार के लोगों के समझाने पर भी जब दोनों नहीं माने तो दोनों के परिवार वालों को झुकना पड़ा। लड़की के पिता रामराज व लड़के के पिता सुखई ने गांव के लोगों के सामने राय मशविरा कर नगर बाजार के दुर्गा मंदिर पर ले जाकर शादी करा दी। दोनों पक्षों ने यह तय किया कि पितृ पक्ष के बाद लड़की की विदाई की जाएगी। इस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें