अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव ने थैंक गाड फ़िल्म के टीम पर कोतवाली थाने पर दिया तहरीर

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव ने थैंक गाड फ़िल्म के टीम पर कोतवाली थाने पर दिया तहरीर

जौनपुर । थैंक गाड फ़िल्म प्रमोशन में हम सब आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी महाराज के अपमान के विरोध में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव   / सभासद / मिडिया प्रभारी राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार मनीष श्रीवास्तव व राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों के साथ थाना कोतवाली जौनपुर पहुच कर प्रभारी निरिक्षक से प्राथमिक सूचना रिपोर्ट ( F I R ) दर्ज कराने का अनुरोध किया और कहा कि हम सब प्रार्थी हिन्दू है तथा उपजाती कायस्थ है तथा भगवान  चित्रगुप्त  जी महाराज में प्रार्थी की गहरी आस्था व विश्वास है । दिनांक 09/09 /22 को

देखा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर थैंक गॉड नाम के पिक्चर का प्रोमो जारी हुआ है जिस के डायरेक्टर इंदिरा कुमार है और प्रोड्यूसर आनंद पंडित भूषण कुमार, अशोक ठकेरिया ,कृष्ण कुमार ,सुनील खेत्रपाल तथा अन्य लोग हैं। एवं इस फ़िल्म  के मुख्य अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा तथा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह है। यह फ़िल्म
टी -सीरीज कंपनी द्वारा बनाई और मार्केटिंग की जा रही है ,महोदय इस पिक्चर में सनातन धर्म के भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का घोर अपमान व चित्रण कर प्रस्तुत किया गया है। हिंदू मान्यता के अनुसार संपूर्ण चराचर सृष्टि के रचयिता परम पिता ब्रह्मा जी के मानस पुत्र बुद्धि विवेक और ज्ञान के प्रदाता तथा हिंदू समाज के परम पूज्य व कायस्थ समाज के परम आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का अपमान किया गया है। रिलीज हुई t-series कंपनी द्वारा जारी की गई प्रोमो तथा इस फिल्म के अभिनेता अजय देवगन द्वारा  अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किए गए थैंक गॉड के फ़िल्म के  ट्रेलर में जिस प्रकार से हिंदू समाज के परम आराध्य परम पिता ब्रह्मा के मानस पुत्र भगवान चित्रगुप्त को अपमानित किया गया है तथा उनका अश्लील चित्रण किया गया है उससे प्रार्थी तथा प्रार्थी के साथ बैठे कई अन्य लोगों  की भावनाएं आहत हुई तथा हम सब की आस्था पर गंभीर चोट पहुंची है। महोदय थैंक गॉड फ़िल्म के डायरेक्टर इंदिरा कुमार प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज तथा फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित, भूषण कुमार ,अशोक ठकेरिया ,कृष्ण कुमार, सुनील खेत्रपाल के साथ-साथ इस फिल्म के अभिनेता अजय देवगन ,सिद्धार्थ मल्होत्रा व अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के द्वारा जानबूझकर, एक राय व एकमत होकर हम हिंदुओं के परम आराध्य भगवान चित्रगुप्त महाराज जी का अपमान करने के उद्देश्य  से तथा हम हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाकर धार्मिक भावना भड़काने के उद्देश्य से अत्यंत आपत्तिजनक चित्रण किया गया है तथा अपमान कारक अभिनय व प्रस्तुतीकरण की गई है। महोदय, इस फिल्म के प्रोमो / ट्रेलर को देखकर हमारे साथ  बैठे कई लोगों के साथ -साथ करोड़ों हिंदुओं की भी भावनाएं आहत हुई है इससे हम सभी अत्यंत दुखी व आक्रोशित हैं ।हम हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा कर फिल्म निर्माण से जुड़े हुए सभी लोगों के द्वारा गंभीर प्रकृति का अपराध एक षड्यंत्र के तहत किया गया है, जिससे कि हम हिंदुओं को आहत किया जा सके ।
महोदय ,फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के इस कार्य से समाज में शांति व्यवस्था बिगड़ने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है तथा धार्मिक भावना भड़का कर जातिगत व धार्मिक विद्वेष पैदा कर देश की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने के उद्देश्य से बनाई गई इस फिल्म से जुड़े उपरोक्त लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों के प्रकाश में भारतीय दण्ड विधान की धारा 120बी,153क,294,295क त,298 तथा  सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम  में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए तथा इस फिल्म के पूरी तरह से रिलीज होने पर देशभर में उग्र प्रदर्शन हो सकते हैं अतः आपसे प्रार्थना है कि फिल्म से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ तत्काल उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक व कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें । जिससे सनातन धर्म व समस्त  हिंदू जनमानस के धार्मिक भावनाओं के अपमान को रोका जा  सके। तथा हिन्दू समाज के साथ न्याय हो।

कोतवाली परिषर में प्रमुख रुप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री सुरेश अस्थाना , प्रदेश सचिव आलोक वर्मा , प्रदेश प्रवक्ता विश्व दीपक श्रीवास्तव पत्रकार , मनीष श्रीवास्तव , जिला उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव , उद्देश्य श्रीवास्तव यशु, युवा अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।

अभकाम के सदस्य कोतवाली में दिए तहरीर, एफआईआर की मांग

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने