जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र खेतासराय के गायसपुर नोनारी गांव में सोमवार को खेतासराय पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तीन गोवंशीय तस्करों को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया ।अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त गांव में एक हाते में छापेमारी किया जिसमें तीन तस्कर को साठ किलो प्रतिबंधित मांस के
साथ गिरफ्तार कर लिया इनके पास से मांस के अतिरिक्त एक लोहे का गड़ासा,लकड़ी का ठीहा भी बरामद हुआ।इनके नाम क्रमशः रिजवान अहमद, मो.अबुलैश,मोहम्मद निवासी मानीकला है जिनके ऊपर पुलिस ने गोबध निवारण अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार करवाई किया।टीम में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह,हरिशंकर यादव,जयराम,गुलाबचंद आदि शामिल रहे।![]() |
पकड़े गए तीनों आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें