दो बाइकों की आपस में टक्कर,बाइक सवार दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत

दो बाइकों की आपस में टक्कर,बाइक सवार दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत

जौनपुर । जिले में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कवेली गांव के पास पुराने हाईवे पर शनिवार को दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जिले में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के डेहुना गांव निवासी महेश यादव पुत्र श्रीराम यादव और बदलापुर के सरोखनपुर निवासी विपिन पाण्डेय अलग-अलग बाइकों से कहीं जा रहे थे। इस दौरान रविवार को दोपहर में पुराने हाईवे पर गांव कवेली के पास दोनों मोटर साइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों की बाइकें एक-दूसरे से फंस गईं। दोनों युवक सड़क पर गिर कर चोटिल होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। राहगीरों की मदद से पुलिस दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गई। हालत गंभीर होने पर यहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ही युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इससे उनके सिर में भी गंभीर चोट आईं। साभार पीके।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने