जौनपुर । जिले से नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया और गर्भवती होने के बाद उसे छोड़कर फरार हो गया।
तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तहरीर के मुताबिक, मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता 10वीं की छात्रा है। करीब एक वर्ष पहले स्कूल आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात पड़ोसी गांव के एक युवक से हो गई। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस दौरान युवक ने शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया तो किशोरी ने इनकार किया। इसपर युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया।
गर्भवती होने पर गर्भपात के लिए प्रेमी ने बाजार से दवा लाकर खिला दिया। लेकिन दवा कारगर साबित नहीं हुई। इसपर किशोरी ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया और घर छोड़कर फरार हो गया। इस वजह से पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गई। बिना किसी को बताए वह घर से लखनऊ चली गई।
वहां से सीतापुर पहुंच गई। बाद में किसी तरह से वह घर वापस लौटी। अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक और थाने में प्रार्थनापत्र देकर प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें