असलहे से आतंकित करके डॉक्टर से बदमाशों ने सोने की चेन, मोबाइल और नकदी लेकर फरार

असलहे से आतंकित करके डॉक्टर से बदमाशों ने सोने की चेन, मोबाइल और नकदी लेकर फरार

जौनपुर । चंदवक थाना क्षेत्र के कसिली गांव के समीप रविवार दोपहर करीब एक बजे असलहा सटाकर एक डॉक्टर से बदमाशों ने सोने की चेन, मोबाइल और सात सौ रुपये छीन लिए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

कसिली गांव निवासी रमेश विश्वकर्मा की तरांव मोड़ पर क्लिनिक है। रोज की तरह दोपहर में भोजन करने अपने घर जा रहे थे। घर से थोड़ी दूरी पर बाइक सवार दो की संख्या में बदमाशों ने इनकी बाइक रोक ली। बाइक पर बैठा दूसरा साथी उतरा और असलहा सटा दिया।

इतने में दूसरा भी बाइक से उतर गया। असलहा देख डॉक्टर भयभीत हो गए। इस दौरान डॉक्टर से सोने की चैन, मोबाइल, जेब में रखा सात सौ रुपये नकद, गाड़ी की चाभी आदि ले लिए। थानाध्यक्ष रमेश कुमार जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर मिली है केवल मोबाइल छिनैती का मामला है। जांच की जा रही है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने