जौनपुर निवासी युवक की वाराणसी में ढाई लाख रुपए बदमाशों ने मारपीट कर छीना, केस दर्ज

जौनपुर निवासी युवक की वाराणसी में ढाई लाख रुपए बदमाशों ने मारपीट कर छीना, केस दर्ज

वाराणसी । जिले में बीच शहर दिन-दहाड़े लूट का एक मामला सामने आया। वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल के पास एक युवक से मारपीट कर उससे ढाई लाख रुपए कैश छीन लिए गए।

बताया जा रहा है कि लुटेरे अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले। जौनपुर से आ रहे सुशील कुमार सिंह ने बताया कि वह इधर से गुजर रहा था। बदमाशों ने मेरे आगे लाकर बाइक खड़ी कर दी। फिर बेल्ट निकालकर मारने-पीटने लगे। उसके बाद मेरा कैश छीन लिया गया। ढाई लाख रुपए में से अब मेरे पास केवल 20-22 हजार रुपए ही बचे हैं।

चेतगंज पुलिस कर रही मामले की जांच

सुशील को सिर पर काफी चोट आई है। उसके सिर से ब्लीडिंग इतनी तेज थी कि पूरा चेहरे से खून टपक रहा था। सिर पर हो रही ब्लीडिंग को हाथ से पकड़कर सुशील ने राहीगरों से बातें भी की। राहगीरों ने वीडियो बनाते हुए सुशील से पूछा कि क्या तुम उन लोगों को पहचानते हो। इस पर सुशील ने कहा कि मुझे मारने वालों में मंडुआडीह का एक दलाल भी था। उसका नाम राजन यादव है। दूसरे हमलावार को नहीं पहचान पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुशील को अस्पताल भेज दिया है।वहीं लुटेरों की बाइक जब्त कर ली। इस मामले की जांच चेतगंज थाने की पुलिस कर रही है। साभार एटीवी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने