आजमगढ़ । पुलिस ने जिले के तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली उनमें दो गोवध और एक हत्या में शामिल रहा है। आरोपियों में मुबारकपुर थाने का रहने वाला मुनव्वर अंसारी पुत्र बद्दू अंसारी, बलिस्टर पुत्र रियाज निवासी बनकट, थाना मुबारकपुर और तीसरा शंकर पुत्र पुर्नमासी पवई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस अभियान के तहत जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत हिस्ट्रीशीट खोलने, गुण्डा एक्ट में कार्यवाही, गैंग पंजीकरण की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिससे जिले में अपराध की घटनाओं को रोका जा सके।
हिस्ट्रीशीट खोलने में जीयनपुर अव्वल
जिले के एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले के सभी थानों पर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने में जीयनुपर थाना अव्वल रहा। जीयनपुर में 32 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, जबकि कोतवाली नगर और कप्तानगंज थाने में मात्र एक-एक हिस्ट्रीशीट खोलकर खानापूर्ति की गई है। इसके साथ ही बरदह थाने में 15, गम्भीरपुर में 14, निजामाबाद में 13, देवगांज में 13, तरवां थाने में 12, मुबारकपुर थाने में 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जबकि जिले के अन्य थानों में यह संख्या लगातार कम होती गई।
संगठित अपराध करने वाली 23 गैंग रजिस्टर्ड
आजमगढ़ जिले में 69 मुकदमों में 344 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। जिले में 930 अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट, 138 को जिला बदर, 227 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिले के 428 आरोपियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही संगठित अपराध करने वाली 23 गैंग को रजिस्टर्ड किया गया है, जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही माफियाओं की अवैध संपत्तियों को लगातार 14 A गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुर्क भी किया जा रहा है, जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। साभार डीबी।
![]() |
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें