चोर समझकर ग्रामीणों ने एक युवक को बांधकर जमकर पीटा

चोर समझकर ग्रामीणों ने एक युवक को बांधकर जमकर पीटा

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर बाजार के पास बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने एक युवक को बांधकर जमकर पीटा ।

इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चा चोर के आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

बता देंगे कुत्तुपुर बाजार के पास सुबह करीब 8:30 बजे हरा शर्ट पहन कर एक बाहरी युवक टहल रहा था ।इसी दौरान वहा मौजूद ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझकर शोर मचा दिया और लोगों ने उसे पकड़ लिया । उसे लाकर कुत्तुपुर मंदिर परिसर में उसे हाथ बांधकर दीवाल से बांध दिया। और इस दौरान उसकी जमकर पिटाई करने लगे ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीटे जा रहे युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुची पूछताछ शुरू कर दी । ग्रामीणों के आरोप पर पुलिस के मामले की जांच में जुटी है । इस बारे में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार राय का कहना है कि युवक मानसिक मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसे हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच पहचान की जा रही है। यह बच्चा चोर नहीं है । अफवाहन इसे बच्चा चोर कहा गया है जो गलत है।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने