जौनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अजय साहनी के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियो के विरूध्द सघन अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रवेक्षण व निर्देशन थाना सिकरारा पुलिस ने मु0अ0सं0- 272/21 धारा 302/ 120बी भादवि थाना
सिकरारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1. बच्चन उर्फ सभाजीत पुत्र तिलंगी उर्फ रामलाल वर्ष 40 वर्ष निवासी ग्राम कुकुरिहाँवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जो अपने घर पर मौजूद था जिसे हमराही कर्मचारीगणों द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. बच्चन उर्फ सभाजीत पुत्र तिलंगी उर्फ रामलाल वर्ष 40 वर्ष निवासी ग्राम कुकुरिहाँवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
अपराधिक इतिहास----
1. मु0अ0सं0- 272/21 धारा 302/ 120बी भादवि थाना सिकरारा जिला जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य –
1.थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
2. हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
3. का0 अजय राव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
4. का0 अंकित सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
5. का0 रोहित यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें