पति को पत्नी ने शादीशुदा प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ा,देखिए वीडियो

पति को पत्नी ने शादीशुदा प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ा,देखिए वीडियो

आगरा । पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, महिला ने अपने पति को उसकी शादीशुदा प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया था. पति को प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते देख गुस्साई पत्नी ने सैंडल उतार कर पति की पिटाई करना शुरूकर दिया.

मामला सिर्फ पति की पिटाई पर ही नहीं खत्म हुआ. महिला ने प्रेमिका के भी बाल नोचकर उसकी पिटाई कर दी. वहीं इस दौरान मार खा रहे पति और उसकी प्रेमिका महिला के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का है. होटल में करीब एक घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसके बाद नाराज महिला ने मामले की जानकारी 112 हेल्पलाइन पर पुलिस को सूचना दे दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई. बताया जा रहा है कि आगरा दिल्ली हाईवे के एक नामी अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज दिनेश गोपाल अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ दिल्ली गेट स्थित एक होटल में गया था. इस बात की जानकारी दिनेश गोपाल की पत्नी नीलम को हो गई थी. जिसके बाद नाराज पत्नी अपनी बेटी और रिश्तेदारों के समेत होटल पहुंच गई थी. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि नीलम उन दोनों की पिटाई के दौरान उनसे पूछ रही है कि आखिर उन्हें धोखा क्यों दिया जा रहा है. इसके बाद भी जब नीलम का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने प्रेमिका के पति को भी मौके पर बुला लिया.

देखिए वीडियो 👇

https://twitter.com/shuklaagaurav/status/1572163245619957760?s=20&t=z3ZYs6CpWvQ9_zOZ3HLd3Q

पिटाई के दौरान जब दिनेश गोपाल ने अपने बच्चों से मदद मांगी तो उन्हें उनसे भी दो टूक जवाब मिला. बच्चों का कहना था कि हमें इस बात का अफसोस है कि आप हमारे पिता हैं. नीलम के अनुसार, कई महीनों से उनके पति काम के बहाने अक्सर गायब रहते थे. अच्छा-खासा कमाने के बाद भी वह घर पर पैसे नहीं दे रहा था. वहीं इस हंगामे के दौरान थाने के बाहर भी लोगों की भीड़ लग गई. वहीं रिश्तेदार इस मामले को सुलाझाने के प्रयास में लगे हुए हैं. साभार एलआर।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने