शातिर चोर कन्हैयालाल चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के सामान को पुलिस ने किया जब्त

शातिर चोर कन्हैयालाल चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के सामान को पुलिस ने किया जब्त

जौनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अजय कुमार साहनी के द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.9.2022 की थाना

रामपुर पुलिस टीम द्वारा कोटिगांव नहर पुलिया के पास दौराने चेकिंग मु0अ0सं0 163/22 धारा 380/457/411 आईपीसी से सम्बन्धिंत एक  अभियुक्त कन्हैयालाल दूबे पुत्र स्व0 मूलचन्द दूबे ग्राम कोटिगाँव दूबान थाना रामपुर जिला जौनपुर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. कन्हैयालाल दूबे पुत्र स्व0 मूलचन्द दूबे ग्राम कोटिगाँव दूबान थाना रामपुर जिला जौनपुर ।
बरामदगी विवरण-
1- 03 साडी,एक लोहे की राड,तीन पीली धातु की चैन,550 रूपये ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
2.उ0नि0 श्री भगवान ,उ0नि0 श्री राधेश्याम,का0 चमन चौहान, का0 अमृत चौधूर थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने