सीएनजी सिलिंडर लदे ट्रक के पहिए में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सीएनजी सिलिंडर लदे ट्रक के पहिए में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जौनपुर । शाहगंज जौनपुर रोड स्थित एराकियाना मुहल्ले के पेट्राल पंप के पास शुक्रवार की रात में सीएनजी सिलिंडर लदे ट्रक के पहिए में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। पंप कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सुल्तानपुर रोड स्थित सीएनजी पंप पर आपूर्ति देकर खाली सीएनजी सिलिंडर लेकर ट्रक वापस जा रहा था। ट्रक चालक के मुताबिक ट्रक का ब्रेक शू घिसने की वजह से एराकियाना पेट्रोल पंप के पास पिछले पहिये में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई।

लोग इधर उधर भागने लगे। चालक ने ट्रक को पेट्रोल पंप के समीप पुलिया के पास खड़ा करके फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने मौजूद भीड़ को हटाकर जाम सड़क को खाली कराया। ट्रक को ग्रामीणों की मदद से पास के मैदान में खड़ा करा दिया गया। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने