सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं से दिखे असंतुष्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं से दिखे असंतुष्ट

जौनपुर । देश की जनता के दिलों पर राज करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर जौनपुर पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति और प्रशासन के अधिकारियों ने समेत प्रिंसिपल डॉ. शिव कुमार ने सीनियर चिकित्सकों ने सीएम योगी का भव्य स्वागत किया।

सीएम योगी के इस दौरे से वहां की जनता में बेहद ही खुशी का माहौल बन गया। लोगों ने बहुत ही जोरदार तरिके से योगी जी का स्वागत किया।

स्वागत समारोह के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मेडिकल कालेज भवन में पहुंच कर कई महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया। इस ही दौरान उन्होंने सभी विभाग प्रशासनिक भवन, ओपीडी, लैब, शिक्षण कक्ष आदि का निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी मेडिकल कालेज की व्यवस्था से कही न कही हुई गलतियों के चलते सीएम योगी असंतुष्ट दिखे। जिसके बाद आधिकारियों को व्यवस्था सुधार करने के लिए चेतावनी दी।

वहीं मेडिकल कालेज के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगीसीवरेज ट्रीटमेंट प्लान का निरीक्षण करने पंचहटिया के लिए निकल गए। लेकिन मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर उतरते वक्त क्षेत्र की बिजली ठप हो गई।

जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर आसमान में ही उमड़ रहा रहा था। इस दौरान आधिकारियों की लपरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। साभार एसएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने