जौनपुर । केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिझवार निवासी ऋषिकान्त यादव को मामूली विवाद में दबंग ने मंगलवार को पूर्वान्ह लगभग साढ़े दस बजे मिथलष यादव के घर के पास गोली मार दिया।
गोली लगने की वजह से ऋषि लहूलुहान होकर वही गिरकर छटपटाने लगा।
बताते है कि ऋषि अपने खेत जो सुरहुरपुर डेउरिया में स्थित है उसमें अपने पत्नी कलावती देवी के साथ सगड़ी लेकर मवेशी को चारा काटने गये थे। जब सगड़ी पर चार बोझ चरी लादकर पत्नी समेत घर आ रहे थे। तभी पहले से रामाकांत यादव के खेत मे अपनी भैंस चरा रहे सुरहुरपुर के ब्रम्हदेव यादव सीधे खेत मे भैंस न घुसाने की बात को लेकर बहस कर रहे थे, तभी मौके पर उपस्थित ऋषि भी उलाहना देने लगे।
जिससे खार खाये बदमाश ने ब्रम्हदेव और कलावती देवी के सामने ही ऋषि को पिस्टल से गोली मार दिया। जिसके चलते ऋषि वही गिर पड़े। ऋषि को छटपटाते देख ब्रम्हदेव सीधे घर पहुँच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी । मौके पर पहुँचे परिजन घायलावस्था में ऋषि को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने ऋषि को ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मौका मुआयना कर जमीन पर गिरे खून का नमूना उठाते हुए जांच पड़ताल किया और पीड़ित की पत्नी से घटना के बारे जानकारी जुटाया। वही ऋषि यादव की स्थित नाजुक बनी हुई है। साभार एफईएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें