पुरुष कांस्टेबल के लिए आपस मे भिड़ी दो महिला सिपाही,एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

पुरुष कांस्टेबल के लिए आपस मे भिड़ी दो महिला सिपाही,एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

कौशांबी। जिले में पुरुष कांस्टेबल से दोस्ती के लिए दो महिला सिपाही आपस में भिड़ गईं। शुक्रवार रात पुलिस लाइन में दोनों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस लाइन में तैनात अधिकारियों ने किसी तरह समझाकर दोनों पक्ष को शांत कराया।

विवाद की जानकारी होने पर एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी को सौंप कर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने तीनों को लगाई फटकार

नगर कोतवाली और महिला थाने की एक-एक महिला सिपाही पुलिस लाइन में रहती हैं। वहीं, नगर कोतवाली का कांस्टेबल अजीत यादव भी लाइन हाजिर होने के बाद पुलिस लाइन में है। शुक्रवार रात महिला सिपाहियों के बीच जमकर मारपीट हुई। झगड़ा इतना बढ़ा कि बैरकों से निकलकर पूरा स्टाफ बाहर आ गया। सूचना पर एसपी हेमराज मीणा, सीओ सिटी योगेन्द्र कृष्ण नारायण और महिला थाना प्रभारी सुशीला त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। तब तक सीनियर्स झगड़ा शांत करा चुके थे। एसपी ने विवाद के बाद तीनों सिपाहियों को फटकार लगाई।

दोस्ती को लेकर हुआ विवाद

सूत्रों के अनुसार, सिपाही अजीत यादव और कोतवाली में तैनात महिला सिपाही में पहले से दोस्ती थी। वहीं, महिला थाने में तैनात सिपाही भी अजीत यादव के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखने लगी थी। इसी को लेकर शुक्रवार रात विवाद हुआ था। वहीं, प्रतिसार निरीक्षक ने एसपी को रिपोर्ट भेजी है। इसमें बताया है कि कांस्टेबल अजीत यादव ने कोतवाली नगर में तैनात महिला आरक्षी के साथ मिलकर महिला थाने में तैनात सिपाही को कमरे में बुलाया। उसके साथ मारपीट की।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने