संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला का शव,मुंह और नाक में लगा है खून, शव का अभी तक नही हुआ शिनाख्त

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला का शव,मुंह और नाक में लगा है खून, शव का अभी तक नही हुआ शिनाख्त

जौनपुर । बदलापुर कोटवाली के दाऊदपुर गांव में पुराने रामलीला स्थल के पास शुक्रवार की शाम करीब चार बजे एक युवती का शव बरामद हुआ। वह औंधे मुंह गिरी थी। पुलिस ने शव को जब पलटा तो उसके मुंह और नाक में खून लगा था।

इससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है। उसकी देर शाम तक पहचान नहीं सकी। पुलिस पहचान और पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है।
शाम करीब चार बजे वहां एक चारवाहा अपना मवेशी लेकर पहुंचा तो औधे मुंह युवती गिरी पड़ी थी।

उसने आस-पास के लोगों कै बुलाकर दिखाया ओर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पलटा और आस-पास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास की, लेकिन शिनाख्त हो नहीं सकी। आस-पास के लोगों ने आशंका जतायी कि हत्या के बाद यहां शव फेका गया होगा। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवती की उम्र करीब 24 वर्ष बतायी जा रही है। शिनाख्त के लिए उसे 72 घंटे रखा जाएगा। उधर, सीओ बदलापुर शुभम तोंदी ने बताया कि युवती का शव मिला है, शिनाख्त करायी जा रही है। उसके बाद पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने