बाइक और साइकिल में जोरदार भिड़ंत, साइकिल चालक की मौत

बाइक और साइकिल में जोरदार भिड़ंत, साइकिल चालक की मौत

संदीप गुप्ता, तेजीबाजार

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र तेजीबाज़ार के विरसादपुर रोड पर बाइक और साईकिल में जोरदार भिड़ंत हो जाने से साइकिल सवार रामअकबाल गौतम गंभीर रूप से घायल हो गये, इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाते समय रामअकबाल की मौत हो गयी, वही बाइक चालक भी घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक विरसादपुर निवासी  रामअकबाल गौतम (उम्र लगभग 58 वर्ष) साइकिल से मार्केट आ रहे थे कि विरसादपुर रोड़ पर तेज गति से आ रही बाईक से जोरदार भिड़ंत हो गयी जिससे रामअकबाल के सिर में गंभीर चोट लगी और वही उनके हाथ और पैर की हड्डी भी टूट गयी, सिर से काफी खून बहने लगा, गंभीर हालत देखते हुए आनन फानन में परिवार वाले उन्हे जिला हास्पिटल लेकर भागे परन्तु रामअकबाल की मौत हो गयी। वही बाइक सवार भी घायल हो गया।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने