जौनपुर। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और पूर्व रेल राज्य मंत्री व मौजूदा एलजी जम्मू कश्मीर के गृह जनपद गाजीपुर से सटे जौनपुर व औड़िहार रेलखंड पर स्थित केराकत कस्बा के नगर वासियों ने गुरूवार को प्रमुख टेनें रूकवाने की अपनी मांग को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी आमरण अनशन बदस्तूर जारी रखा। ऐसे में आमरण अनशन को तकरीबन दो दिन बीतने जा रहे हैं, मगर देर शाम तक कुछेक डॉक्टरी टीम को छोड़कर न तो कोई चुना हुआ जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन का कोई जिम्मेदार अनशनरत मनोज कुमार कमलापुरी और अनिल सोनकर गांगुली का कुशलक्षेम पूछने गया। ऐसे में दोपहर के समय इनकी हालत काफी बिगड़ गई थी।
नतीजतन, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, मऊ आनंद विहारसुपरफास्ट, गाजीपुर आनंद विहार सुपरफास्ट सुहेलदेव, माता वैष्णा देवी कटरा गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, बलिया आनंद विहार एक्सप्रेस व सूरत छपरा एक्सप्रेस, बलसाड़ मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस जैसी प्रमुख टेनें के ठहराव की मांग को लेकर केराकत वासी अपने स्टैंड पर अडिग हैं। इसके बाद देर शाम यह निर्णय लिया गया कि रेलवे स्टेशन से जुड़े इस मामले को लेकर अब शनिवार को पूरा केराकत कस्बा में कल तालाबंदी रहेगी।
बता दें कि कई दिन पहले ही केराकत रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले इसके पदाधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम के साथ साथ पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रशासन को अवगत करा दिया था कि जरूरी टेनों के ठहराव को लेकर सभी एकजुट होकर 22 सितंबर गुरूवार से आमरण अनशन करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में गुरूवार को केराकत रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले वकील अंसारी, प्रदीप कमलापुरी पिंकू, मनोज कमलापुरी, अनिल सोनकर गांगुली एडवोकेट डॉ. जेबी सिंह, विनोद कन्नौजिया, विनोद साहू, अवधेश कमलापुरी, संजय कमलापुरी, बितेश बिक्कू गुप्ता, राजेश गुप्ता, नईम अहमद, संजय गिरी, मनीष गिरी, मकालू सोनकर, अमित सेठ, मिंटू कमलापुरी, अमित कमलापुरी, अशफाक खां, शाहिद खां, अजय सोनकर, केके यादव, सुभाष यादव, फौजी इंद्रसेन सिंह, राजेश कसौधन, ताहिर खान, संजय आर्य, कमला यादव, दिलीप सोनकर, अवधेश कुमार सोनकर व राजेश कसौधन, संजय बाबा, पप्पू सेठ, वारिस अहमद, मोनू सेठ, अन्नू सेठ, अंकित गुप्ता, रिंकू सोनकर, रिक्की कमलापुरी, रवि गिरी बाबा, गोलू सेठ, सोन सेठ, प्रमोद सेठ, विनोद सेठ, विक्की सेठ, बंटी श्रीवास्तव, छेदी शर्मा व इरफान अहमद, शकील हाश्मी सहित नगर के सभी वर्ग और श्रेणी समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़कर आंदोलन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। गौर हो कि इससे पूर्व यह काफिला नरहन रामलीला स्थल से शुरू होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करता हुआ केराकत रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस मौके पर एनईआर वाराणसी मंडल रेल प्रशासन के प्रतिनिधि भी आये और नगर वासियों की समस्यायें सुनीं, और कहा कि यहां पर पहले टिकट विंडो खुलवा देते हैं, जिससे यहां हर जगह के लिये टिकट मिल सके। इस पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अब तो इंटरनेट होने की वजह से मोबाइल पर ही टिकट बन जाता है, ऐसे में केराकत रेलवे स्टेशन पर पहले जरूरी ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करें और इसके बाद टिकट विंडो खुलवायें। वहीं प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को यह पूर्व अनुमान था कि जनहित से जुडेÞ इस मुद्दे को लेकर स्थानीय मछलीशहर के बीजेपी सांसद बीपी सरोज, स्थानीय विधायक सपा तूफानी सरोज सहित अन्य जनप्रतिनिधि नगर वासियों का कुशलक्षेम पूछने आयेंगे, मगर शुक्रवार देर शाम तक कोई नहीं पहुंचा। वहीं देर शाम अनशन स्थल पर बल्लो खां, सुनील गुप्ता उस्ताद, ऋषि निषाद पूर्व पार्षद, खुर्शीद खां, दिलीप सोनकर, अजीत गुप्ता, आजाद कुरैशी, कृष्ण कुमार जायसवाल उर्फ गोलू मौके पर पहुंचे। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें