आजमगढ़ । हरिहरपुर घराने के युवा कलाकार आदर्श मिश्रा की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके साथ रहे उसी घराने के विपिन मिश्रा पैर में गाेली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दोनों को लहूलुहान स्थिति में वेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां आदर्श को मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के पीछे गांव के ही कुछ युवकाें से चल रही रंजिश उभर कर सामने आई है। हत्याकांड से नाराज ग्रामीणों ने वेदांता अस्पताल के सामने रोड जाम कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन स्वजन सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के पहुंचने का इंतजार करने की बात कहते हुए रोक दिए। डीआइजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंच गए।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में आदर्श मिश्र अपने साथी कलाकार विपिन, कौशल, सुनील, आनंद के साथ रोज की भांति गांव स्थित शीतला माता मंदिर के चबूतरे पर बैठे थे। उसी समय गांव के ही दो युवक वहां बाइक से धमक पड़े। आदर्श कुछ समझ पाते कि युवकों ने गोली चला दी, जो उनके सिर में जा लगी। फायरिंग के बाद भगदड़ मची तो हमलावरों ने दोबारा गोली चलाई जो विपिन मिश्रा के पैर में जा लगी।
![]() |
आदर्श मिश्रा, फाइल फोटो |
फायरिंग की आवाज सुन गांव के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। ग्रामीण दोनों को लेकर अस्पताल भागे, जहां आदर्श को मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के पीछे की मूल वजह तो पीड़ित परिवार के लोग ही बता पाएंगे, लेकिन ग्रामीण दबी जुबान गांव के ही दूसरी जाति के कुछ युवकों पर इल्जाम लगा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा बाइक से पहुंचे दो लोगों में एक ने गोली मारी है। गांव से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर नहीं मिली है, लेकिन गांव के ही सुशील यादव का नाम सामने आया है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। आराेपितों के खिलाफ नजीर बनने वाली कार्रवाई की जाएगी। अभी तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर आदर्श के परिचित हैं। साभार जेएनएन।
![]() |
मौके पर पहुंचे एसपी समेत तमाम आला अधिकारी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें