आजमगढ़ । जिले की महराजगंज पुलिस ने तीन वांटेड गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर संगठित आपराधिक गिरोह बनाने का आरोप है। इन आरोपियों की दहशत के कारण न तो कोई इनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज कराता था और न ही गवाही देता था। जिसके कारण इनके हौंसले लगातार बढ़ रहे थे। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
कार चढ़ाकर की थी हत्या
मामले की विवेचना कर रहे महराजगंज थाने के प्रभारी कमलकांत वर्मा ने बताया कि गैंग लीडर अनिल यादव पुत्र जीवधन यादव अपने सहयोगियों संजय यादव और अखिलेश यादव, अमरनाथ यादव और रवि यादव मिलकर संगठित आपराधिक गिरोह कायम कर रहा था। यह गिरोह जिला स्तर पर सक्रिय है। इस गिरोह द्वारा 20 अप्रैल 2021 को थाना क्षेत्र के ग्राम कुढ़ही के निवासी चन्द्रभूषण यादव पुत्र राजेन्द्र के भतीजे बिट्टू की पूर्व नियोजित तरीके से एक राय होकर कार को बार- बार चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस संबंध में धारा 307, 504, 506 IPC उपरोक्त गिरोह के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। गिरोह के भय व दहशत के कारण कोई भी व्यक्ति इस गिरोह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने और गवाही देने की हिम्मत नहीं कर पाता है। पुलिस ने आज इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल यादव पर नौ गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, जबकि अखिलेश यादव पर आठ मुकदमें और संजय यादव पर तीन मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़े गए तीनों आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें