पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा जौनपुर ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा जौनपुर ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर की अवधि को "सेवा पखवाड़े" के रूप में मना रही है। इसी क्रम में आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सिकरारा ब्लाक पर और मुंगराबादशाहपुर ब्लाक पर हुआ। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर पर मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा की अध्यक्षता में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मेला का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित जनता के पूरे बॉडी का चेकअप निशुल्क कराया गया जिसमे मुख्य अतिथि सुधाकर उपाध्याय और विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप सरोज उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि सुधाकर उपाध्याय ने स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर विधिवत सुभारम्भ किया। मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नगर पालिका के अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू के अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप जिला उपाध्यक्ष संदीप सरोज उपस्थित रहे इस दौरान आये हुये जनता के स्वास्थ्य की जांच निःशुल्क किया गया। उक्त अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रागिनी सिंह, सिकरारा के अधीक्षक डॉ. एस के पटेल, मण्डल मंत्री आदित्य मौर्य, कुंवर दिग्विजय सिंह सहित मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने