खंडवा। खंडवा में हनीट्रैप का खेल लगातार सोशल मीडिया पर अपना जाल फैला रहा है। इस बार हनीट्रैप के जाल में ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाला ब्रह्मचारी फंस गया।
हसीना ने ब्रह्मचारी को वीडियो कॉल किया। इसके बाद लाईव वीडियो कॉल पर कैमरे के सामेन ही अपने पूरे कपड़े उतार दिए। ब्रह्मचारी व्य़ापारी भी हुस्न के जाल में फंस गया और युवती को न्यूड होते हुए देखते रहा। इस दौरान ब्लैकमेलर हसीना ने वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी को ब्लैकमेल कर कई बार रुपए ठगे। ब्लैकमेलिंग के परेशान व्यापारी मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूरा मामला खंडवा के सिंधी कॉलोनी का है।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि, वह एक व्हाट्सअप ग्रुप चलाते हैं जिसमें वो लोगों को ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाते हैं। उनके मुताबिक, 'कुछ दिन पहले एक लड़की ने उन्हें व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया। लड़की के अश्लील वीडियो को देखकर वो खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए और उसके जाल में फंस गए। उसका फोटो लगा कर युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया इसके बाद से उसके साथ ठगी का यह खेल शुरू हुआ।
क्राइम ब्रांच ऑफिसर और यूट्यूब चैनल का हेड बनकर भी ठगे रुपये
व्यापारी ने बताया कि पहले युवती ने और उसके साथी युवक ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया। फोन कर उसे धमकाया कि अगर वह उनकी डिमांड पूरी नहीं करता है तो वह उसके इस वीडियो को वायरल कर देंगे। इसके बाद व्यवसाय ने डर की वजह से उन्हें 10 हजार रुपये दिए। यह राशि ठगों के खाते में डाली। इन रुपयों के मिलने के बाद उसे साइबर क्राइम से अधिकारी बोल रहा हूं बनकरकर एक युवक ने फोन किया। उसने कहा कि आपका मामला हमारे पास आया है। अगर आप चाहते हैं तो इस मामले में को सुलझाया जा सकता है। इसके बाद उन्हें किसी तरह का फोन नहीं आएगा। इसके लिए उन्हें 18 हजार देना होंगे। इस फोन के बाद व्यवसायी को यूट्यूब चैनल के नाम से भी एक फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह यूट्यूब चैनल का हेड बोल रहा है। उनका एक वीडियो यूट्यूब पर देखा जा रहा है। अगर वह इस वीडियो को हटाना चाहते हैं तो इसके बदले में उन्हें 20 हजार रुपये देना होंगे। इस तरह से आ रहे फोनों से परेशान व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली। एसपी कार्यालय और मोघट थाने में अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी। साथी ठगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
एसपी कार्यालय में हर दिन 2-3 हनीट्रैप मामले पहुंच रहे
जानकारी के मुताबिक एसपी कार्यालय में हर दिन दो से तीन हनीट्रैप मामले के शिकायत पहुंच रही है। इस तरह एक माह में 30 से अधिक मामले पुलिस के पास इस तरह के ब्लैकमेलिंग के है। इन सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है बताया जाता है कि ठगों की लिंक चीन से जुड़ी हुई है।
किसी भी अनजान व्यक्ति से चैट न करेंः खंडवा एसपी
सोशल मीडिया पर हो रही इस ठगी को लेकर खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। पहले युवती ने व्यवसायी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर पर चैटिंग के बाद युवती ने कुछ अश्लील वीडियो बनाएं। ब्लैकमेलिंग भी की गई। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। साथ ही लोगों से अपील भी करते हैं कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति से ना फेसबुक पर ना व्हाट्सएप पर किसी प्रकार की चैट करें। ब्लैक मेलिंग में ना फंसे अगर ऐसी कोई मामला आपके साथ होता है तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से करें।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें