गाज़ीपुर । सैदपुर के बेलहरा गांव के पास जखनिया मार्ग पर सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दंपती पर गोली चला दी। गोली बाइक पर सवार महिला के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसके बाद अपराधी महिला के पति के सर पर असलहे की बट से वार करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मिर्जापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद महिला को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
पत्नी को दवा दिलाने जा रहा था पति
भुड़कुंडा थाना क्षेत्र के झोटना गांव का संदीप उर्फ मुन्ना राम (40) पुत्र रामप्रसाद पत्नी कंचन (35) को दवा दिलाने रायपुर बाजार जा रहा था। रायपुर-जखनिया मार्ग पर बेलहरा गांव के पास बाइक सवार दो लोगों ने संदीप की बाइक को रोक दिया। तब एक ने असलहे से उनपर गोली चला दी। गोली कंचन के पेट में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी।
राहगीरों को आते देख आरोपी फरार
पति ने विरोध किया, तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से उसके सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया।राहगीरों को आता देख अपराधी मौके से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को घटनास्थल से थोड़ी दूर, सलेमपुर बधाई चट्टी पर लाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर पहुंचाया, जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मौके की जांच कर, पुलिस टीम और सूत्रों को सक्रिय कर दिया गया है। पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल घायल महिला की हालत स्थिर है। साभार डीबी।
![]() |
घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते पुलिस वाले |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें