जौनपुर । अखिल भारती कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव तथा पूर्वांचल अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने अभिनेता अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड का सामूहिक बहिष्कार करने का अनुरोध सभी कायस्थ बंधुओं से किया।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि भगवान
श्री चित्रगुप्त जी महाराज का अपमान पूरे हिंदू समाज का अपमान है फिल्म में भगवान श्री चित्रगुप्त जी को अत्याधुनिक वेशभूषा में पेश करते हुए उनको मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है साथ ही उनके द्वारा बोले गए डायलॉग भी अशोभनीय है जो कायस्थ समाज को स्वीकार नहीं है। इसी संबंध में महासभा के जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर रविवार को एक आपात बैठक बुलाई गई जिसमें थैंक गॉड फिल्म के बहिष्कार का निर्णय लिया गया बैठक में राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव ,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ अंजना श्रीवास्तव ,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु, प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव व मनीष श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव युवा अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव आदि चित्रांश बंधू उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री सुरेश अस्थाना ने किया।![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें