अग्निपथ' के विरोध में जिन जिलों से विरोध के स्वर उठे थे, वहीं के युवाओं ने किया सबसे ज्यादा आवेदन, देखें लिस्ट

अग्निपथ' के विरोध में जिन जिलों से विरोध के स्वर उठे थे, वहीं के युवाओं ने किया सबसे ज्यादा आवेदन, देखें लिस्ट

वाराणसी। सेना भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' के विरोध में जिन जिलों से विरोध के स्वर उठे थे, वहीं के युवाओं ने इस योजना के लिए अधिक जज्बा दिखाया है।

वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े 12 जनपदों में सर्वाधिक आवेदन उन जिलों से ही हुए हैं, जहां बीते जून में इसका कड़ा विरोध हुआ था।

वाराणसी में हुए उपद्रव में 28 नामजद में सबसे अधिक गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़ के लोग थे। इन्हीं जिलों से अधिक आवेदन आए हैं। गाजीपुर से सर्वाधिक 22494 युवाओं ने आवेदन किए हैं, जबकि बलिया के 18931, आजमगढ़ के 16691, गोरखपुर के 15954 और जौनपुर के 14176 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वाराणसी से 10448 ने आवेदन हुए है।

जिला आवेदन

गाजीपुर 22494

बलिया 18931

आजमगढ़ 16691

गोरखपुर 15954

जौनपुर 14176

देवरिया 13668

वाराणसी 10448

मऊ 9806

चंदौली 7953

मिर्जापुर 6602

भदोही 4847

सोनभद्र 1716

कुल 143286। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने