उमर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद उमर वैश्य स्वजाती रत्न सम्मान से हुए सम्मानित

उमर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद उमर वैश्य स्वजाती रत्न सम्मान से हुए सम्मानित

हाफिज नियामत,मछलीशहर

जौनपुर ।  मछलीशहर में अखिल भारतीय उमर वैश्य महासभा की छठवीं बैठक अश्मी सभागार, निकट कानपुर अंध विद्यालय नेहरू नगर, कानपुर में दिनांक 19 सितम्बर को आयोजित की गई।

जिसमें उमर वैश्य समाज के पूरे भारत के कोने-कोने से आए लोगों ने ऊमर वैश्य समाज के उत्थान में अपनी बातें रखी और कार्यक्रम के अंत में उमर वैश्य समाज का सर्वोच्च सम्मान स्वजातिरत्न सम्मान वितरण किया गया।जिसमें मछली शहर के निवासी जगदीश प्रसाद ऊमर वैश्य को उमर वैश्य समाज का स्वजाती रत्न देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण पाठक स्नातक एमएलसी कानपुर थे।तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सियाराम जी प्रतापगढ़ ने किया और कार्यक्रम में अखिल भारतीय उमर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल मुनि उमर वैश्य, घोसी से राज किशन जी,मिर्ज़ापुर से सन्तोष जी,गौरव जी,घोरावल से नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जी ,किशानु जी,दिल्ली से अनिल जी,मुम्बई से दिनेश जी,आदि थे तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्याम धर उमर वैश्य ने किया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने