आजमगढ़ । जनपद पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने शातिर चैन लुटेरे सुमित उपाध्याय के साथ मोती जायसवाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने शातिर लुटेरे पर 25 हजार का इनाम भी रखा था। आरोपी के कब्जे से सोने की दो लूटी चैन भी पुलिस ने बरामद की थी। मामले के आरोपी सुमित उपाध्याय को जिले की पुलिस 29 अगस्त को ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। यह आरोपी मार्निंग वॉक पर निकली महिलाओं के चैन की छिनैती करते थे। पुलिस की जांच में यह आरोपी सीसीटीवी में घटना को अंजाम देते भी पाए गए। ऐसे में लगातार मोती जायसवाल फरार चल रहा था और जिले की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
सुमित बेचता था चैन
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी मोती जायसवाल ने इस बात को स्वीकार किया है कि आरोपी सुमित उपाध्याय सोने की चैन महिलाओं से छीनता था। और जो भी लूट और छिनैती की चैन लाता था वह लाकर मुझे बेच देता था। इससे हमें भी कम कीमत पर चैन मिल जाती थी, जिससे मुझे भी फायदा मिलता था।
SOG और कोतवाली को दिया गया निर्देश
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस सेल, SOG और कोतवाली को निर्देश दिया कि मामले का जल्द खुलासा किया गया। एसपी अनुराग आर्य ने यह भी निर्देश दिया था कि इन आरोपियों के शरणदाताओं पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर कोतवाली के इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव को लाइन हाजिर किया जा चुका है। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें