संदीप गुप्ता, तेजीबाजार
जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र तेजीबाजार के गौराखुर्द निवासी मुन्ना उपाध्याय उम्र लगभग 45 वर्ष का सूरत मे बिमारी के कारण बुद्धवार को देहान्त हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना उपाध्याय परिवार का जीवन-यापन करने हेतु कई वर्ष से सूरत में रहते थे, कुछ महीनों पहले इनकी तबियत खराब हो गयी इनका इलाज सूरत के किसी हॉस्पिटल में चल रहा था, मंगलवार को लिवर में प्रॉब्लम होने पर तबियत ज्यादा खराब हो गयी, परिवार के लोग हॉस्पिटल ले गये इलाज के दौरान मुन्ना उपाध्याय का निधन हो गया। मुन्ना उपाध्याय गौराखुर्द निवासी चंदप्रकाश उपाध्याय के छोटे भाई थे।
![]() |
मुन्ना उपाध्याय, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें