मेड़ काटने के विवाद में हुई हत्या के चार हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेड़ काटने के विवाद में हुई हत्या के चार हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के पवई थाना क्षेत्र में मेड़ काटने के विवाद को लेकर यह हत्या की गई थी। इस मामले में पीड़िता ने 25 सितंबर को पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगया कि विपक्षियों ने मिलकर मेरे जेठ जियालाल जो कि खेत में खाद डालकर लौड रहे थे को गाली दी। इसके बाद विपक्षियों ने लाठी डंडे से पिटाई की। इस पिटाई से जियालाल बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां जियालाल की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की। आरोपियों का विपक्षियों से काफी समय से विवाद चल रहा था।

चारों आरोपी गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे पवई थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश दूबे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। इस मामले की विवेचना में चार आरोपी इन्द्रेश, महाबीर, सुक्खू और धरमशीला को हिरासत में ले लिया गया है। इन चारों आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से इन्हें जेल रवाना किया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। साभार डीबी।

पकड़े गए चारों हत्यारोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने