जौनपुर। उत्तर प्रदेश में राम नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण में समर्पण निधि के रूप में 01 करोड़ रुपये से अधिक का दान देने वालों को सम्मानित करने के लिये विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की केन्द्रीय समिति ने चयनित किया है।
इनमें जौनपुर से भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह का नाम भी शामिल है।
ज्ञान प्रकाश सिंह ने समर्पण निधि के रूप में 01 करोड़ 21 लाख 11 हजार 111 रुपये दान दिया है। विहिप की केन्द्रीय समिति ने अपने उन सभी समर्पणकर्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को यहां आयोजित समारोह में ज्ञान प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काशी प्रान्त के प्रचारक रमेश सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
इस मौके पर सिंह ने कहा, ''यह मेरा सम्मान नहीं, बल्कि पूरे जौनपुर का सम्मान है। राम मंदिर का प्रतिरूप मिलना मेरे लिये प्रसाद है। भगवान के इस प्रसाद को प्राप्त करते हुये मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने कहा कि जौनपुर के सर्वांगीण विकास के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहने की भी प्रतिबद्धता व्यक्त की। काशी प्रान्त के कोषाध्यक्ष रविन्द्र मोहन गोयल ने बताया कि काशी प्रान्त में राम मंदिर निर्माण के लिये समर्पण निधि अभियान में 50 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। काशी प्रान्त के लोगों के उत्साही सहयोग से यह राशि 75 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी। उन्होंने बताया कि पूरे देश से लगभग 3500 करोड़ रुपये की समर्पण निधि एकत्र हुई है। जिससे भव्य राम मंदिर निर्माण कराया जा रहा है। साभार आरई।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें