अजब गजब। अक्सर आपने अपने बड़ो को एक लाइन बोलते हुए सुना होगा कि जोड़ियां तो पहले से ही बनकर आती हैं। लेकिन कभी-कभी हम कुछ ऐसी जोड़ियों को देख लेते हैं जिन्हें देखकर ही हम हैरान हो जाते हैं।
खासकर तब जब दुल्हन (Bride) की उम्र कम हो और दूल्हे की उम्र उससे कई ज्यादा, उस समय लोग सोच में पड़ जाते हैं। इस तरह का एक वीडियो हमने आपको पहले भी दिखाया था जिसमें दोनों कपल की उम्र में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिला था। अब ऐसा ही एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा की एक चचा ने अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी कर ली है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि चचा अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। चचा अपनी दुल्हन को देख कर फूले नहीं समा रहे और मंद-मंद मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इन चचा ने अपने एक हाथ में छाता पकड़ा हुआ है और गले में माला डाल कर बैठे हुए हैं। वायरल हो रही इस वीडियो में आप चचा के सिर पर सेहरा बंधा हुआ भी देख सकते हैं। ये चचा मुंह में पान चबा रहे हैं और खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे। दूसरी तरफ आप दुल्हन को भी बैठे हुए देख सकते हैं जो हंसती हुई नजर आ रही है। दुल्हन वीडियो में फोटोग्राफर से फोटो खिंचवाती हुई नजर आ रही है। वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि दोनों ही इस शादी से काफी खुश हैं। वायरल हो रहा यह वीडियो कब और कहां का है इस बात का पता नहीं चल पाया है।
वायरल वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/CikqvnIjBln/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सोशल मीडिया (Social Medai) पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को funtaap नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है और इस पर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये क्या देखना पड़ रहा है। बस अब नहीं देखा जाता। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वीडियो देखकर दुख तो बहुत हुआ। ये दुख, पीड़ा, दर्द कब खत्म होगा मेरा। साभार हरिभूमि।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें