आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने रेप के मामले में वांटेड सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने रौनापार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की उसके देवर ने जबरदस्ती रेप की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की सूचना पीड़िता ने अपनी सास को दिया था।
जिसके बाद प्रेगनेंट होने के बाद भी देवर और सास द्वारा घर से मारपीट कर निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने रौनापार में दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में धारा 376/323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले में सन्तू उर्फ अनिल देवर पुत्र सूर्यभान और पनवा उर्फ लौजारी पत्नी सूर्यभान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में संतू उर्फ अनिल को सात अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
बाजार के पास से आरोपी गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे रौनापार थाने के इंस्पेक्टर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि लगातार आरोपी सास की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। सास की तलाश कर रही पुलिस ने ग्राम हाजीपुर बाजार के पास से आरोपिता सास पनवा उर्फ लौजारी पत्नी सूर्यभान को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपिता को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से आरोपिता को जेल भेजा जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ी गई आरोपी सास |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें