अजब प्रेम की गजब कहानी,एक व्यक्ति की हरकत ने दो सगी बहनों को आपस में बना दिया सौतन

अजब प्रेम की गजब कहानी,एक व्यक्ति की हरकत ने दो सगी बहनों को आपस में बना दिया सौतन

कन्नौज। जनपद में एक व्यक्ति की हरकत ने दो सगी बहनों को आपस में सौतन बना दिया। इसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल एक युवक का अपनी ही पत्नी की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

यूपी के कन्नौज में कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर सभी दंग रह गए। मामला प्रेम-प्रसंग का है। दरअसल एक युवती अपनी बड़ी बहन की ससुराल अक्सर घूमने आ जाया करती थी। इस दौरान बहन के देवर से उसकी आंखे लड़ गईं। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। एक-दूसरे को पसंद करने लगे। इसके बाद युवती अपने घर वापस आ गई तो दोनों ने मोबाइल से बात कर एक-दूसरे के करीब आ गए। इसी दौरान दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। तय प्लान के तहत युवक उससे मिलने गांव आया। रात के अंधेरे में मिलते हुए गांव वलों की निगाह दोनों पर पड़ गई। दोनों को पकड़ कर परिजनों के सामने किया गया। फिर पंचायत में सभी की रजामंदी से शनिवार को दोनों का एक मंदिर में विवाह करा दिया गया।

मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उदैयापुर गांव का है। यहां के रहने वाले फूल सिंह ने अपनी बड़ी पुत्री का विवाह करीब पांच साल पहले छिबरामऊ कस्बे के मोहल्ला विजयनगर में किया था। फूल सिंह की छोटी पुत्री आरती अपनी विवाहित बहन के घर अक्सर जाती रहती थी। इसी दौरान उसका बहन के पारिवारिक देवर राजीव कुमार से उसका परिचय हुआ। बाद में परिचय नजदीकी में बदल गया। दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे। इसी दौरान राजीव शुक्रवार की रात में चोरी-छिपे आरती से मिलने के लिए गांव पहुंच गया। गांव में एक स्थान पर दोनों बात कर रहे थे।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने